Paris Olympics 2024: भारत की और से टेनिस में हिस्सा लेंगे ये खिलाड़ी, पदक की हैं इस बार उम्मीद

इंटरनेट डेस्क। ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से पेरिस में होने जा रही है। इसके लिए तैयारी पूरी हैं। भारत खेल मंत्रालय ने 117 प्लेयर्स के भारतीय दल को अंतिम मंजूरी दे दी है। खिलाड़ियों के साथ 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसे में इस बार पदक जीतने की उम्मीदे भी ज्यादा है। वैसे ओलंपिक के इतिहास में टेनिस में भारत ने अभी तक सिर्फ एक मेडल ही जीता है।

लेकिन इस बार टेनिस में लोगों को मेडल की उम्मीद है। पेरिस ओलंपिक के लिए टेनिस में सुमित नागल मेंस सिंगल्स में मेडल के लिए दावा ठोकेंगे। वहीं रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी मेंस डबल्स में खेलेंगे। 

इस बार 44 साल के रोहन बोपन्ना अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी ओलंपिक हो सकता है। ऐसे में वो भी ओलंपिक में जी जान लगाकर मेडल लाने की कोशिश करेंगे।

pc- www-latimes-com