Pensioners: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर, पेंशन के साथ मिलेगा एरियर भी
- byShiv sharma
- 09 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार देश के लोगों के साथ साथ में अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का भी पूरा ध्यान रखती है। ऐसे में समय समय पर अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनका भत्ता और एरियर जैसी सुविधाएं देती रहती है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर हैं और वो ये कि अगर आप एक पेंशनभोगी है तो आपको एरियर मिलने वाला है। इसके साथ आपकी पेंशन में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है।
महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हुआ
पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो चुका है। लेकिन बहुत सारे पेंशनर्स को इसका भुगतान नही किया गया हैं। ऐसे मे नवंबर महीने की पेंशन के साथ 53 प्रतिशम डीए का भुगतान किया जाएगा, इसके साथ ही 4 महीनो का एरियर 10 नवंबर तक सभी के खाते में आ जायेगा। नवंबर महीने की पेंशन महँगाई भत्ते के साथ 25 तारीख तक खाते मे जमा हो जाएगी। वही जो स्पर्श से पेंशन लेते है तो उनकी पेंशन 30 तारीख तक खाते मे आ जाएगी।
ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों को दी राहत
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन लगभग 97,000 पेंशनभोगियों को हायर पेंशन का लाभ देने जा रही है। लगभग 8,300 पेंशनभोगियों के हायर पेंशन के नए पीपीओ जारी कर दिए है। नवंबर 2022 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर हायर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस साथ ही जो मौजूदा कर्मचारी है अब वे अपने पीएफ खाते से 1 लाख तक की राशि निकाल सकते है, पहले यह लिमिट 50,000 थी जिसको बढाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।
सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए खुशखबरी
केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस के लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट है। सीजीएचएस लाभार्थी अब 3 महीने की दवाएं एक साथ ले सकते है।इमरजेंसी में वे किसी भी हॉस्पिटल में बिना रेफेरल के दाखिल हो सकते है। इसके साथ ही एम्स के साथ करार हुआ है, किसी भी राज्य में स्थित एम्स में वे अपना इलाज करा सकते है।
pc- ndtv raj