Petrol-Diesel Price: 8 मार्च को जारी हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, जाने राजस्थान में क्या हैं आज की नई कीमतें
- byShiv
- 08 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में कुछ खास उतार चढ़ाव भले ही देखने को मिल रहा हैं, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार में नहीं दिख रहा है। भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। तेल कंपनियों ने 8 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दी है। 8 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं जो कल थी और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के भाव
आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो उन्हें संशोधित नहीं किया गया है। आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं लेकिन संशोधन नहीं हुआ है। आखिरी बार तेल कंपनियों की ओर से मार्च 2024 में तेल की कीमतों में संशोधन किया गया था। वहीं आज के तेल के भाव की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है। वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.46 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 90.92 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
pc- business-standard.com