Pitru Paksha 2024: सर्वपितृ अमावस्या के दिन कर रहे हैं पितरो का श्राद्ध तो ध्यान रखें भोजन के ये नियम, खुश हो जाएंगे आपके पूर्वज भी

इंटरनेट डेस्क। पितृ पक्ष को पूरा होने में 3 दिन और हैं और इसके साथ ही सर्वपितृ अमावस्या के दिन पूरे श्राद्ध हो जाएंगे। इस दिन ज्यादातर लोग अपने पितरों का तर्पण करते हैं। ऐसे में गरुड़ पुराण सहित कई पुराणों में बताया गया है कि पितरों का श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। आप भी अगर सर्वपितृ अमावस्या पर अपने पितरों का तर्पण, श्राद्ध कर रहे हैं, तो आपको श्राद्ध भोजन से जुड़े कुछ नियमों का पता होना चाहिए।

इस चीज पर न कराए श्राद्ध भोजन
जानकारी के अनुसार पितरों का श्राद्ध कर रहे हैं, तो आपको केले के पत्ते पर श्राद्ध का भोजन नहीं परोसना चाहिए। आप चांदी, कांसे, तांबे के के बर्तनों में भोजन परोस सकते हैं। 

तिल का करें इस्तेमाल
आप पितरों के श्राद्ध के लिए भोजन बनाते समय तिल का प्रयोग भी अवश्य करें। क्योंकि तिल श्राद्ध भोजन की रक्षा पिशाचों से श्राद्ध की रक्षा करते हैं। इसके अलावा श्राद्ध भोजन में गंगाजल, शहद, दूध का प्रयोग भी करें।

पशु-पक्षियों को भोजन कराएं
श्राद्ध का भोजन पितरों और ब्राह्मणों के लिए निकालने के साथ ही पशु-पक्षियों को भी श्राद्ध का भोजन अवश्य कराना चाहिए। गाय, कुत्ता, बिल्ली, कौआ आदि को भोजन दें।

pc- sanmarg.in