Pitru Paksha 2024: पितृदोष को दूर करने के लिए करें आप भी ये काम, लेकिन भूलकर भी नहीं करें ये गलती

इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष का बहुत बड़ा महत्व है, इन 15 दिन में पितृपक्ष और पूर्वज परिवार के बीच 15 दिन तक रहते हैं और इस पखवाड़े में तमाम प्रकार के जतन करते हुए पितृपक्ष को खुश किया जाता है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की हमे पितृपक्ष में कौन से काम नहीं करना चाहिए जिससे के हमारे पूर्वज नाराज हो जाएं।  

भूलकर भी नहीं करें यह काम 
श्राद्ध पक्ष के दौरान किसी पशु या फिर गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए। घर में गंदगी नहीं रखनी चाहिए और इसके अलावा ऐसा कोई पाप या काम नहीं करना चाहिए जिससे इसका बुरा दुष्ट प्रभाव पर है। पितृदोष तब उत्पन्न होता है जब परिवार में किसी ने पितरों के प्रति अपने कर्तव्यों का सही पालन नहीं किया होता है।

पितृदोष को ऐसे करे दूर
पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म करना, जिसमें पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान और भोजन का आयोजन करना शामिल है ब्राह्मणों को भोजन कराना, जरूरतमंदों की सहायता करना और गो-दान करना भी पितरों की शांति के लिए लाभकारी होता है।

pc- tv9