Piyush Mishra: अनुराग के सामने ही पीषूय मिश्रा ने की उनकी बुराई, कहा- ये अच्छी फिल्मों को बिगाड़ देता हैं

इंटरनेट डेस्क। ये बात तो हर किसी को पता हैं कि पीयूष मिश्रा और अनुराग कश्यप अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन अब पीयूष ने अनुराग को लेकर एक बड़ी बात कही है। जी हां  अब सोशल मीडिया पर पीयूष मिश्रा अनुराग कश्यप के सामने उनकी बुराई करते नजर आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप अच्छी फिल्में बिगाड़ देते हैं। उन्हें फिल्में बिगाड़ने में मजा आता है। ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा के साथ खास बातचीत में पीयूष मिश्रा ने अनुराग कश्यप के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप को दिखता है कि फिल्म अच्छी बन रही है तो वो उसे खराब कर देते हैं।

इस वीडियो में पीयूष मिश्रा, अनुराग कश्यप के अलावा मनोज बाजपेयी नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीयूष मिश्रा से पूछा जाता है कि क्या वो वासेपुर और गुलाल दोबारा-दोबारा देखते हो? इसपर पीयूष ने कहा, गुलाल तो नहीं करता, वासेपुर करता हूं। गुलाल तो यार...माफ करना अनुराग...उसके सेकेंड हाफ में पता नहीं क्या कर दिया है। 

pc- news18