PM Kisan Nidhi: 19वीं किस्त आने से पहले करवाले ये दो काम, नहीं तो अटक जाएगी आपकी किस्त

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। दनमें से एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और इस योजना के अंतर्गत साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं जिसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। 

मिलेगी कौनसी किस्त
इसी क्रम में इस बार किसानों को 19वीं किस्त मिलेगी। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप कुछ कामों को पूरा करवा लें जो किस्त लेने के लिए बेहद जरूरी हैं। अगर आप इन कामों को नहीं करवाते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

ये काम करवाले
पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको 19वीं किस्त का लाभ मिले, तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आप भू-सत्यापन का काम करवा लें। योजना से जुड़े किसानों को ई-केवाईसी करवाना भी अनिवार्य है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है।

pc- sarkariyojana.com 
 

ये खबर इस साइट से लेकर एडिट की गई है।

https://www.amarujala.com/photo-gallery/utility/pm-kisan-19th-installment-2024-date-know-eligibility-guidelines-and-process-to-avail-benefits-2024-12-20