PM Kisan Yojana: इस तारीख तक खाते में किस्त आने के मिल रहे संकेत, कर ले ये काम पूरे

इंटरनेट डेस्क। देश के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं में से एक अहम योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। जिसके जरिए छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सीधी आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में हर साल किसानों को तीन बराबर किस्तों में दो-दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। अब तक 21 किस्ते आ चुकी है। अब 22वीं की बारी है। 

कब तक आ सकती है 22वीं किस्त? 
पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल 21 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं। योजना का पैटर्न देखें तो हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर आती रही है। पिछली किस्तों की टाइमलाइन को देखें तो फरवरी का महीना अगली किस्त के लिहाज से फिट बैठता है। लेकिन तारीख अभी सामने नहीं आई है।

कर ले पहले ये काम पूरे
किसान योजना की किस्तों में बहुत से किसानों की रकम इसलिए रुक जाती है क्योंकि उनके दस्तावेज या जानकारी पूरी नहीं होती। सबसे पहला जरूरी काम है ई-केवाईसी। इसके बाद भू सत्यापन और फिर उसके बाद आप बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाले।

pc- zee business