PM Kisan Yojana: 17वीं किस्त के लिए आवेदन रिजेक्ट होनेे का ये भी हो सकता हैं कारण, अभी कर ले सही
- byEditor
- 22 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए सरकार की और से कई योजनाएं चलाई जाती हैं और उनमे से ही एक हैं पीएम किसान योजना। इस योजना में किसानों को हर साल सरकार की और से 6 हजार रुपए कि आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता किसानों को साल में 3 बार मिलती हैं और वो भी 2-2 हजार के रुप में।
ऐसे में किसानों को अब तक 16 किस्ते मिल चुकी है और 17वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन कई किसानों की यह किस्त अटक सकती है। ऐसा इसलिए की कई किसानों की इसके पहले भी किस्त अटक चुकी है और इसके कई कारण रहे है। ऐसे में आज हम जानेंगे की ऐसा क्यों होता है।
जानकारी के अनुसार कुछ किसानों के आवेदन खारिज हो जाते हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं। किसान योजना में आवेदन खारिज होने का पहला कारण आपकी बैंक डीटेल गलत होना हो सकता है। आवेदन खारिज होने का दूसरा कारण किसान योजना की शर्तों के तहत योग्य नहीं हैं। किसान योजना में के रिजेक्ट होने का तीसरा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक नहीं होना हो सकता है।
pc- navbharat