PM Kisan Yojana: क्या बढ़कर आने वाली हैं किसानों को मिलने वाली 19वीं किस्त की राशि, आ गया हैं जवाब
- byShiv
- 18 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाओं पर काम करती है। इन योजनाओं में से ही एक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। जो उन्हें पूरी साल में 3 किस्तों में यानी के 2-2 हजार के रूप में मिलती है। किसानों को अब तक 18 किस्ते मिल चुकी है।
क्या इस बार बढ़कर आएगी राशि
अभी लोकसभा का सत्र चल रहा हैं और इसमें पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि में कोई बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है? इस पर लोकसभा में कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने लिखित में जवाब दिया, जहां उन्होंने कहा कि ऐसा वर्तमान में कोई प्रस्ताव नहीं है। यानी अभी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली किस्त में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है।
अब आएगी 19वीं किस्त
बता दें कि जनवरी या फिर फरवरी में किसानों को 19वीं किस्त मिल सकती है। अगर ऐसा होता हैं तो बता दें कि किसानों को 2 हजार की किस्त ही मिलेगी, इसमें किसी तरह की कोई बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं है।
pc- news24 hindi