PM Modi: रूस के बाद अब प्रधानमंत्री अगस्त में करेंगे यूक्रेन का दौरा, जेलेंस्की का निमंत्रण किया स्वीकार

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा हैं और इसे कॉफी समय भी हो गया है। ऐसे में बड़े बड़े देश इसे रोकने की वकालत भी कर चुके है। लेकिन युद्ध अभी जारी है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में रूस का दौर करके आए हैं और अब वो यूक्रेन की यात्रा पर भी जाने की तैयारी में है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 23 अगस्त से पीएम मोदी यूक्रेन का दौरा कर सकते है।  सूत्रों ने यह जानकारी दी। 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला कीव दौरा होगा। पीएम मोदी का यह दौरा रूस यात्रा के करीब महीने भर बाद हो रहा है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी दिखाई थी। ऐसे में पीएम मोदी की इस यात्रा को रूस के साथ-साथ यूक्रेन को भी साधे रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने के लिए आमंत्रित किया था। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनका यह न्योता स्वीकार कर लिया है और 23 अगस्त के आसपास वह यूक्रेन दौरे पर जा सकते हैं।

pc -abp news