PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर पहुंचे ओमान, फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट पर होंगे साइन
- byShiv
- 18 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के बाद 2 दिन के दौरे पर ओमान पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर पहुंचते ही औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम ने ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से मुलाकात की।
पीएम को दिया गया डिनर
खबरों की माने तो तारिक अल सईद ने पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन भी किया। इस डिनर में मोदी के अलावा विदेश मंत्री जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए। खबरों की माने तो आज पीएम मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट पर साइन होंगे।
भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी ओमान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। मोदी का यह दौरा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है।
pc- news24online.com






