PM Mudra Scheme: जान ले किन लोगों को मिलता हैं, पीएम मुद्रा लोन और क्या हैं इसकी पात्रता
- byShiv sharma
- 29 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। हाल ही में पेश किए गए मोदी सरकार के बजट में पीएम मुद्रा लोन योजना की राशि को बढ़ाकर दोगुना किया गया है। जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही देश की केंद्र सरकार की और से देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इसमें साल 2015 में युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
मिलते हैं तीन तरह के लोन
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। इनमें पहला लोन होता है शिशु लोन जिसमें 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। तो वहीं दूसरा लोन होता है किशोर लोन जिसमें 5 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाया जाता है। तीसरा और सबसे बड़ा लोन होता है तरुण लोन इसमें 10 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है, अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। बता दें 20 लाख का लोन उन्हीं लोगों को मिलता है, जिन्होंने पहले लिए गए तरुण लोन को समय पर चुकाया हो।
क्या हैं पात्रता
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदक की पहले से कोई भी बैंक डिफाल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए, जिस भी तरह के कारोबार के लिए मुद्रा लोन लिया जा रहा है वह कॉरपोरेट ऑर्गेनाइजेशन नहीं होनी चाहिए। आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है और इसके साथ उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। लोन के लिए इनमें से अगर कोई शर्त पूरी नहीं होगी तो फिर लोन नहीं दिया जाएगा।
pc- zee business