PM Viksit Bharat Yojana: जाने किन युवाओं को मिलेगा 15 हजार का लाभ, पहली नौकरी में देगी सरकार आपको....
- byShiv
- 16 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना का नाम है पीएम विकसित भारत योजना जिसके तहत युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक राशि दी जाएगी। विकसित भारत योजना खास तौर पर उन युवाओं के लिए जो पहली बार किसी नौकरी से जुड़ रहे हैं। जान लेते हैं आज इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना में युवाओं को सरकार की ओर से 15000 रुपये दिए जाएंगे। सरकार की यह राशि उन युवाओं को दी जाएगी जो युवा अपनी पहली नौकरी करेंगे। ऐसे में अब बहुत से लोगों के मन में है सवाल भी आ रहा है, क्या इस योजना के तहत उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जिन लोगों का पहले से ही पीएफ खाता मौजूद है। तो आपको बता दें ऐसा उन लोगांे को लाभ नहीं मिल पाएगा।
इन शर्तों के तहत मिलेगा लाभ
भारत सरकार की प्रधानमंत्री विकसित भारतीय योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमें सरकार 15000 रुपये देगी। यह योजना सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए होगी, अगर किसी की सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा है तो फिर उसे लाभ नहीं मिलेगा।
pc- ndtv.in