Premanand Ji Maharaj: इस मंत्र के जाप से जीवन की हर मुश्किल हो जाएगी समाप्त, खुद प्रेमानंद जी महाराज भी करते हैं....

इंटरनेट डेस्क। लोग कई कष्टो से परेशान हैं, बीमारियां, क्लेश आदि हो रहे है। पूजा, दान और तमाम तरह के अनुष्ठान करने के बाद भी लोगों के जीवन में सुख शांति नहीं है। ऐसे में प्रवचन के दौरान प्रसिद्ध संत श्री प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि स्वयं ठाकुर जी ने एक मंत्र दिया है जिसका जाप करने से सभी प्रकार के कष्ट कट जाते है। इस मंत्र का जा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करना चाहिए, तो आईए जानते हैं कि वह मंत्र कौन सा है।

मंत्र 
ॐ श्रीकृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ॥

इस मंत्र का अर्थः इस मंत्र का अर्थ है ही वासुदेव आप परमात्मा का स्वरूप है श्री कृष्ण आपको मेरा वंदन है। आप हमारे सारे कष्टों का नाश करें, हमारे जीवन की हर क्लेश का नाश करने वाले श्री कृष्ण, वासुदेव, हरि, परमात्मा और गोविंद को मेरा बारंबार नमस्कार है।

कब करें इस मंत्र का जाप
इस मंत्र का जब प्रत्येक दिन सुबह और शाम एक माल कम से काम करना चाहिए, यह मंत्र इतना ताकतवर है कि किसी भी साधक को हर प्रकार के संकट से मुक्त कर देता है, इस मंत्र का जाप करते समय स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

pc- mygyanalaya.in

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]