Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया आप भी इस दिन कटवाते हैं बाल तो बनता हैं अकाल मृत्यु का योग

इंटरनेट डेस्क। आप भी कटिंग दाढ़ी के लिए रविवार का दिन ही तय करते होंगे। क्यों कि उस दिन छुट्टी भी होती है और आपका काम भी हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता हैं इस दिन बाल कटवाते हैं तो आप अपने लिए परेशानियों को निमंत्रण दे रहे हैं? जानेमाने धर्मगुरू और वृंदावन के प्रसद्धि संत प्रेमानंद महाराज की मानें तो असल में ये तरीका सही नहीं है। सप्ताह के कुछ दिनों में नाखून काटने या फिर दाढ़ी बाल कटवाने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं।

सप्ताह में सिर्फ 2 ही दिन करना चाहिए

प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन के दौरान बताते ‘छौर कर्म’ यानी बाल-दाढ़ी कटाना ये काम सप्ताह में सिर्फ 2 ही दिन करना चाहिए। प्रेमानंद महाराज कहते हैं। सोमवार के दिन, जो शिव उपासक है या अपने पुत्र की उन्नति चाहता है, उसे इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए, मंगलवार के दिन छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है। शनिवार के दिन छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है, इसलिए इन दोनों दिन कभी भी बाल या दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए।

बुधवार और शुक्रवार है जरूरी  दिन
प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं, बुधवार के दिन दाढ़ी और बाल कटवाना चाहिए, शुक्रवार के दिन भी ये काम करना चाहिए ये दो दिन है सप्ताह के, जिस दिन छौर कर्म करना चाहिए, इससे लाभ, यश, उन्नति प्राप्त होती है। वहीं जहां सब रविवार के दनि बाल कटवाते हैं, इस दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है।

pc-punjab kesari