Pushkar Fair 2024: अनमोल का सीमन बेचकर ही हर महीने पांच लाख कमाता हैं इसका मालिक, कीमत तो उड़ा देगी आपके होश

इंटरनेट डेस्क। आज कल पुष्कर मेला चल रहा है और इस मेले में आपको एक से बढ़कर जानवर देखने को मिल रहे हैं जिनकी सेवा इंसानों से बेहतर हो रही हैं और कीमत तो इतनी की आप मर्सिडीज जैसी कारें खरीद सकते है। ऐसा ही एक भैंसा हरियाणा के सिरसा जिले से यहां आया है। इसका नाम अनमोल है नाम के मुताबिक यह भैंसा इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है। 1500 किलोग्राम वजन वाला यह भैंसा अपनी विशाल कद-काठी और शानदार जीवनशैली के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।

जान ले कीमत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये है। वह केवल अपने आकार के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है। पुष्कर मेले में उसकी प्रदर्शनी हो चुकी है। यह भैंसा मेरठ के ऑल इंडिया फार्मर्स फेयर में भी शामिल हुआ था। अनमोल की असली विशेषता उसकी कीमत में छिपी हुई है। ऐसा कहा जाता है कि उसके उच्च गुणवत्ता वाले वीर्य की भारी मांग है। 

सीमन से कमाते हैं करोड़ो
जानकारी के अनुसार अनमोल के सीमन से उसके मालिक करोड़ो कमाते हैै। हर सप्ताह दो बार उसका सीमन निकाला जाता है। इसकी कीमत लाखों रुपये होती है। इस सीमन यानी के वीर्य का उपयोग सैकड़ों मवेशियों के प्रजनन में किया जाता है। इस व्यवसाय से अनमोल के मालिक गिल को हर महीने लगभग 5 लाख रुपये की आय हो रही है। गिल अनमोल को बेहद सम्मान देते हैं और उसे अपने भाई जैसा मानते हैं। उनके लिए अनमोल सिर्फ एक भैंसा नहीं, बल्कि परिवार का एक हिस्सा है।

pc- hindustan