Pushkar Fair 2024: 23 करोड़ रुपये हैं इस भैंसे की कीमत, खाने में खाता हैं काजू, बादाम, केले, सेंव, चार आदमी लगे है सेवा में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय पशु मेला शुरू हो चुका है। इस बीच पुष्कर मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम के भैंसे की एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अपनी कीमत और भारी भरकम कद काठी की वजह से यह भैंसा मेले में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

स्पर्म बेचकर कमा रहे पैसा
हरियाणा से मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के मालिक गाब हस्सू, सिरसा हरियाणा निवासी जगतार सिंह बताते हैं कि वह अनमोल को अपने बेटे की तरह पालते हैं। इस प्रदर्शनी में अनमोल को बेचने का कोई इरादा नहीं, उनका मकसद सिर्फ इस मुर्रा नस्ल के संरक्षण और स्पर्म के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में इसके प्रजाति का प्रसार करना है।

डाइट में खर्च होते हैं रोज 2 हजार
जानकारी के अनुसार, अनमोल 8 साल का है और इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है और लंबाई 13 फिट है। अनमोल का वजन करीब 1500 किलो हैं, भैंसे अनमोल के लिए रोजाना 2 हजार रुपए का भोजन आता है, यह भोजन में काजू, बादाम, केले, सेंव, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी खाता है। वहीं मालिक ने इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगा रखा है।

pc- ndtv raj