Pushpa 2: सबसे लंबी फिल्म बनने को तैयार पुष्पा 2, इतने घंटे तय हुआ रन टाइम

इंटरनेट डेस्क। पुष्पा 2 की रिलीज को बस सात दिन बाकी हैं और ऐसे में फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई है। कथित तौर पर पुष्पा 2 द रूल को सेंसर ने बिना किसी परेशानी के आधिकारिक तौर पर पास कर दिया है। बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा द राइज नाम की फिल्म का सीक्वल है। 
हालांकि बोर्ड ने इसमें कुछ छोटे छोटे बदलाव सजेस्ट किए हैं। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। बोर्ड से मिले पॉजिटिव फीडबैक की वजह से ऑडियंस भी खुश है। वहीं फिल्म के रन टाइम की बात करें तो वो लगभग तीन घंटे बीस मिनट है।

मेकर्स शुरुआत में फिल्में की लंबी अवधि को लेकर थोड़े आशंकित थे लेकिन फिर हाल ही में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी और एनिमल जैसी फिल्मों की सफलता देखकर वो खुश हैं। उनका मानना है कि ये दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी।

pc- moneycontrol.com