PW Awas Yojana: आपने भी फर्जी तरीके से उठा लिया हैं पीएम आवास योजना का लाभ तो लगेगा इतना जुर्माना, जान ले नियम

इंटरनेट डेस्क। देश के लोगों के लिए कंेद्र सरकार कई योजनाओं पर काम करती है। ऐसे मे एक योजना हैं प्रधानमंत्री आवास योजना। इसमें घर बनवाने के लिए सरकार की और से पैसा दिया जाता है। लेकिन कोई फर्जी तरीके से इासका लाभ लेता हैं तो भारत सरकार की ओर से ऐसे लोगों पर कितना जुर्माना लगता हैं आज हम जानने की कोशिश करते है। 

होती हैं कानूनी कार्रवाई
कई लोग फर्जी जानकारी के आधार पर, फर्जी दस्तावेज लगाकर योजना में लाभ के लिए आवेदन दे देते हैं और इतना ही नहीं वह फर्जी तरीके से लाभ भी ले लेते हैं। बता दें ऐसा करना गैर-कानूनी है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

लगता हैं इतना जुर्माना
इन श्रेणियों में लाभ लेने के लिए सरकार ने वार्षिक आय तय की है। अगर कोई गलत तरीकों से योजना की किसी भी श्रेणी में लाभ लेता है तो ऐसे लोगों पर सरकार जुर्माना लगा सकती है जो की लाभ ली गई रकम से ज्यादा भी हो सकता है।

pc- news24online.com