Rahul Gandhi: हरियाणा में कांग्रेस की हार से दुखी हैं राहुल गांधी, खरगे के घर पहुंच किया ये काम, हो सकता हैं बड़ा बदलाव
- byShiv
- 11 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में कांग्रेस विधानसभा चुनाव हार चुकी है। लेकिन उनको इसका झटका लगा है। कारण यह था की पार्टी को विश्वास था कि हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। अब हरियाणा चुनाव में सारे गिले शिकवे भुला कर जहां हारे हुए प्रत्याशी अब जनता के बीच आने लगे हैं। वहीं, राहुल गांधी भी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने लगे हैं। उन्हें हरियाणा चुनाव ने काफी गहरा जख्म दिया है।
राहुल मिले खरगे से
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीती रात राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने गए, लेकिन हरियाणा के किसी भी कांग्रेस नेता से न बात हुई और न कोई साथ गया। राहुल गांधी के आव-भाव से झलकता है कि हरियाणा के बड़े कांग्रेसी नेताओं से नाराज हैं, यही कारण है कि अब हरियाणा को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि राहुल गांधी दो दिन पहले नतीजे आने के बाद एक्स पर पोस्ट कर जम्मू-कश्मीर के लोगों का तो तहे दिल से शुक्रिया कहा था। लेकिन, हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे को लेकर कहा कि हम अभी विश्लेषण कर रहे हैं।
बच्चों के पास पहुंचे
राहुल गांधी मल्लिर्जुन खरगे के आवास पर पहुंच गए। इस बीच राहुल गांधी ने खरगे के घर पर काम करने वाले सहयोगियों के बच्चों को साथ खेलते देखकर उनके पास चले गए। बच्चों को राहुल गांधी जिस तरह से प्यार कर रहे थे, उससे उनके चेहरे पर हार की झलक नजर आ रही थी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखी, राहुल गांधी जैसा कोई नहीं है, खरगे जी के घर पर काम करने वाले सहयोगियों के यह बच्चे कितने बेख़ौफ़ हो कर पूरे हक़ से राहुल जी के साथ खेल रहे हैं। यही उम्मीद, यही उजाला, यही विश्वास जिलाये रखना है। मेरे देश को ज़रूरत है इस मोहब्बत की।
pc- tv9