Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद ही क्यों लोकसभा स्पीकर से मिलना पड़ा राहुल गांधी को, पहले ही दिन जताई इस मामले में....
- byEditor
- 28 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का सत्र चल रहा हैं और स्पीकर का चुनाव हो चुका है, नेता प्रतिपक्ष को मान्यता मिल चुकी हैं और इसके साथ ही राष्ट्रपति का अभीभाषण भी हो चुका है। ऐसे में अब आज से चर्चा शुरू होगी। लेकिन उसके पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात की और सदन में उनके द्वारा किए गए आपातकाल के संदर्भ पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
क्या कहा कांग्रेस ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद में बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और मामले को टाला जा सकता था। बैठक में राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव, राजद सांसद मीसा भारती और एनसीपी शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले शामिल हुईं। इन नेताओं ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से बात की है।
राहुल गांधी ने की शिष्टाचार मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वेणुगोपाल ने कहा, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसके दौरान राहुल गांधी ने सदन में अध्यक्ष द्वारा आपातकाल लागू किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आगे कहा, अध्यक्ष ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता घोषित किया और उसके बाद, वह अन्य इंडिया ब्लॉक सहयोगी नेताओं के साथ अध्यक्ष से मिले। बता दें कि बुधवार को, ओम बिड़ला ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, 25-26 जून, 1975 की रात को आपातकाल लगाए जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पढ़ा और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
मुर्मू ने भी किया आपातकाल का जिक्र
बता दें की गुरूवार को राष्ट्रपति ने संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। इस दौरान राष्ट्रपति ने भी आपातकाल को लेकर चर्चा की थी। आपातकाल का जिक्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संयुक्त बैठक में अपने संबोधन के दौरान भी की। राष्ट्रपति ने आपातकाल को संविधान पर सबसे बड़ा हमला और देश के इतिहास का सबसे काला अध्याय बताया था।
pc- instagram, bhaskar, deccanchronicle.com, thestatesman.com, hindicurrentaffairs.adda247.com, aaj tak