Rajasthan: ओपिनियन पोल में राजस्थान में भाजपा को मिल रही 25 सीटें, कांग्रेस को फिर से लग सकता हैं बड़ा झटका
- byEditor
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा 24 घंटे में कभी भी हो सकती हैं और इस घोषणा के पहले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई ओपिनियन पोल सर्वे भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में न्यूज़ 18 नेटवर्क ने भी 21 राज्यों की 518 सीटों पर ओपिनियन पोल सर्वे करवाया है। कराए गए ओपिनियन पोल में केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन 21 राज्यों में राजस्थान का नाम भी हैं जहां ओपिनियन पोल हुआ है। इस पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार हैं। पोल के मुताबिक राजस्थान की 25 की 25 सीटें बीजेपी जीत सकती है। सर्वें के मुताबिक एक बार फिर से कांग्रेस को प्रदेश में झटका लग सकता है।
बता दें की राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। लोकभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 25 की 25 सीटों पर विजय प्राप्त की थी तो वहीं 2014 के लोकसभा चुनवों में भी पार्टी ने 25 सीटें जीती थी। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को 61 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।
pc- aaj tak