Rajasthan: चुनावों में मिली हार के बाद अब किन लोगों पर बरसे राजेंद्र सिंह राठौड़
- byShiv sharma
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधासभा चुनाव में अपनी सीट हारने और लोकसभा चुनावों में पार्टी के चूरू की सीट हारने के बाद सियासत में काफी हलचल है। इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने इस हार का ठीकरा राजेंद्र सिंह राठौड़ पर फोड़ा और कहा हैं कि टिकट कटवाने के कारण ही आज ये दिन देखना पड़ रहा है। ऐसे में अब राजेंद्र राठौड़ भ इन बयानों को सुनकर कार्यकर्ताओं के बीच काफी नाराज दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक में बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो लोग विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हमारे साथ नहीं थे। ऐसे लोगों को हमारे पास साथ लाना बंद कर दीजिए।
क्या कहा राठौड़ ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि ऐसे लोगों को लाकर उनके काम करवाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में अब तक अजेय रहे राजेंद्र सिंह राठौड़ को तारानगर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान भी राठौड़ पर राहुल कस्वां के टिकट कटवाने के आरोप लगे है।
साथ नहीं देने वालों से रहेंगे दूर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चूरू के तारानगर में भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जो लोग हमारे साथ नहीं थे, कार्यकर्ताओं को उनसे किनारा कर लेना चाहिए। उनको लाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को लाकर उनका काम करवाने की जरूरत नहीं हैं, जो लोग चुनाव में कभी पार्टी का झंडा उठाते हैं और कभी रखते हैं।
pc- ndtv raj