Rajasthan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जयपुर में भी हाई अलर्ट, सीएम शर्मा ने घटना पर जताया दुख

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है, वहीं हमले में कई लोग घायल भी है, घायल पर्यटकों का इलाज किया जा रहा है। पर्यटकों में देश के अन्य राज्य के लोग और स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं और इसके बाद जयपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के सीएम ने भी जताया दुख
इस घटना के बाद पूरे देश में शोक है, वहीं पक्ष-विपक्ष के राजनेताओं ने इस घटना को निंदनीय बताया है, इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है. अथाह दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

जयपुर में हाई अलर्ट
बता दें की अभी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर की यात्रा पर हैं, वह जयपुर में तीन दिन के प्रवास पर आए हैं, वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जयपुर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि जेडी वेंस की सुरक्षा के लिए ईटीआर कमांडों को तैनात किया गया हैं।

pc-news tak