Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद स्कूलों में बम धमाके के ई मेल से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर
- byShiv sharma
- 13 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में सुरक्षा के साथ में कई लोग खिलवाड़ करने में लगे है, हर दिन कोई ना कोई अफवाह फैला देता हैं कि यहा बम रखे हैं और धमाका होने वाला है। ऐसे में पुलिस और सेना की भागदौड़ हो जाती है। हाल ही में दिल्ली में कुछ स्कूलों के लिए ऐसा ही मैसेज किया गया था और अब कुछ एयरपोर्ट के लिए भी ऐसा ही मैसेज किया गया हैं, जिसके बार सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अचानक देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 8 बड़े अस्पतालों और एयरपोर्ट से लेकर राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। इन धमकियों के मिलते ही हर कोई टेंशन में आ गया है। दिल्ली फायर सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम की यह धमकियां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और बाहरी दिल्ली में संजय गांधी अस्पताल को मिलीं।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके अलावा दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल और दादरी इलाके में स्थित दादा देव हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों को शाम छह बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिला। दोपहर के बाद दिल्ली में कई जगहों पर बम से जुड़ा ईमेल मिलने के बाद से अफरातफरी की भी स्थिति रही। कुछ ऐसी ही स्थिति जयपुर एयरपोर्ट पर भी रही। दोपहर करीब 3.30 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। वहीं खबरों की माने तो आज भी कई स्कूलों में बम की सूचना की खबर मिली है।
pc-D bhaskar