Rajasthan: रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस नेता हरीश चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस ने उठाया अब ये कदम...
- byEditor
- 29 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के शुरू होने से लेकर राजस्थान में खत्म होने तक अगर कोई सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं तो वो कोई और नहीं एक ही सीट हैं और वो हैं बाड़मेर-जैसलमेर सीट, इस सीट से बाड़मेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के कारण ये सीट इस बार सुर्खियों में हैं और इस बार ये सीट भाजपा के हाथ से जा भी सकती है। हालांकि ये तो 4 जून को ही तय होगा की कौन जीतेगा और कौन नहीं।
लेकिन इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और बायतू के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने मिली धमकियों के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। शनिवार को दोनों नेताओं को सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकियां दी गई थी। इससे वहां माहौल गरमा गया था।
बता दें की पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में रविन्द्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने थे। उसके बाद उन्होंने अब लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय ताल ठोककर इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। बता दें की भाटी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और उनकी रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखकर हर कोई हैरान भी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोशल मीडिया के जरिए रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मार देने की धमकी दी गई। यह धमकी रोहित गोदारा कपुरीसर के एकाउंट से दी गई थी, उसके कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर ही बायतू विधायक हरीश चौधरी को लेकर भी धमकी दी गई थी। यह धमकी किसी वीपी बन्ना 004 के एकांउट से दी गई। इससे माहौल में और सनसनी फैल गई।
pc- rajasthan tak