Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से मिले राजस्थान भाजपा के सभी सांसद, दूसरी बार बने हैं मंत्री
- byShiv
- 27 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सभी भाजपा सांसदों ने बुधवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। बता दें की गजेंद्र सिंह जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर फिर से केंद्र में मंत्री बने है। ऐसे में राजस्थान के भाजपा सांसद उनके आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
इस दौरान शेखावत ने कहा कि हम जनसेवा के लिए हर स्थिति-परिस्थिति में एकजुट रहते हैं। शेखावत ने कहा कि देशभक्तों की भूमि राजस्थान से लोकसभा सदस्यों का मेरे दिल्ली आवास पर आना हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का विशेष सानिध्य रहा। शेखावत ने कहा कि अपनों का स्वागत-सत्कार कर मुझे बहुत खुशी हुई।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कोटा के सांसद ओम बिरला को निरंतर दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं भी दीं। शेखावत ने कहा कि बिरलाजी ने पिछले कार्यकाल में सदन की मर्यादा बनाए रखने में अपनी मुख्य भूमिका का तटस्थता से निर्वहन किया हैं।
pc- amar ujala