Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच अब उठी ये नई मांग भी, सांसद बेनीवाल ने कहा अब आर पार....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच आरएएस भर्ती समेत कई एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग भी उठने लगी हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा और व्याख्याता परीक्षा की तिथि को स्थगित करके आगे बढ़ाने की मांग युवा कर रहे है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांसद ने कहा कि सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए इन दोनों परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए। 

वहीं, एसआई भर्ती के मुद्दे पर सांसद बेनीवाल ने कहा, मैंने 24 अप्रैल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही स्पष्ट कर दिया था कि यह आर-पार की लड़ाई है और आज भीउसी बात पर कायम हूं. यह लड़ाई अब सिर्फ एसआई भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं की इज्जत, मेहनत और भविष्य की लड़ाई बन चुकी है।

pc- hamarasamachar.in