Rajasthan: भजनलाल सरकार के फैसले से नाराज होकर भाजपा के इस पदाधिकारी ने दिया है इस्तीफा
- byhanumnan
- 30 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यकाल में बने 9 नए जिलों और तीन संभागों को समाप्त करने का फैसला अब सत्ताधारी पार्टी में ही नाराजगी का कारण बन गया है। भजनलाल सरकार के इस फैसले से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। खबरों के अनुसार, अनूपगढ़ के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिख कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा नगर मंडल मुकेश शर्मा ने मदन राठौड़ को लिखे पत्र के माध्यम से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल बैठक में अनूपगढ़ के साथ हुए अन्याय के विरुद्र में बीजेपी नगर मण्डल अनूपगढ़ के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे रहा हूं,कृप्या स्वीकार कर अनुगृहित करें।
आपको बता दें कि शनिवार को भजनलाल सरकार ने जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी और सांचौर जिले और तीन नए संभाग- बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं।
PC: navbharattimes