Rajasthan: दौसा में 42 घंटे बाद भी बोरवेल से नहीं निकल सका आर्यन, किरोड़ीलाल मीणा ने कड़े कानून बनाने बात कही...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को बचाने का अभियान 42 घंटे से जारी है। हर तरह की कोशिश की जा रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही हैं। इस बीच राज्य के कृषि और ग्रामीण मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कालीखाड़ में घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने इस घटना को बड़ी लापरवाही करार दिया है। मंत्री ने कहा कि इस तरीके की घटना फिर से ना हो इसके लिए देश में कड़े कानून बनाने की जरूरत है। 

क्या कहा मंत्री ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा बहुत समय हो चुका हैं अब सवाई माधोपुर से बड़ी मशीन मंगाई गई है। प्रशासन की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है, अधिकारी अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है, कामना करते हैं कि बच्चा जिंदा निकले। उन्होंने ये भी कहा, दौसा जिला प्रशासन के साथ मैं सुबह से संपर्क में था, राजस्थान में समिट थी और आज हमारे विभाग का प्रेजेंटेशन था उसके समापन के बाद मैं यहां आया हूं।

कानून बनेः किरोड़ी लाल
जो बड़ी मशीन आई है, वह बहुत कम समय में अपने टारगेट पर पहुंच जाएगी। देशभर में इस तरह की घटनाएं होती हैं, खुले बोरवेल में बच्चे गिरते हैं और ये लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत है। पूरा प्रशासन यहां लग जाता है, इस पर कोई न कोई कानून बनना चाहिए ताकि ऐसे हादसे नहीं हों। करीब 10 जेसीबी और ट्रैक्टर से तेजी से मिट्टी निकाली जा रही है इसके लिए तीन एलएनटी मशीन है और करीब 10 जेसीबी 20 ट्रैक्टर जुटे हुए हैं।

pc- patrika,abp news