Rajasthan: मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले सीएम भजनलाल भाजपा विधायकों के साथ करने जा रहे हैं ऐसा, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
- byhanumnan
- 28 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होने वाला है। सीएम भजनलाल इस संबंध में भाजपा आलाकमान से मुलाकात भी कर चुके हैं। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़ा कदम उठाने वाले हैं। अब वह सभी भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे। खबरों की मानें तो सीएम भजनलाल शर्मा अब सभी विधायकों से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग संभागों में मुलाकात करेंगे। इसके लिए मीटिंग भी तय हो चुकी है।
खबरों की मानें तो सीएम भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से मिलकर तीन दिनों तक फीडबैक लेंगे। इस संबंध में कयासों का दौर भी शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है है कि सीएम भजनलाल शर्मा आगामी बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायकों से मिलकर उनके सुझाव लेंगे। इन सुझाव के आधार पर बजट को तैयार करने का काम किया जाएगा।
आज इस संभाग में विधायकों से मुलाकात करेंगे सीएम भजनलाल
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से विधायकों से मिलेंगे। उनका ये कार्य्रम 30 दिसंबर तक चलेगा। सीएम भजनलाल शर्मा आज कोटा में विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा की विधायकों के साथ मीटिंग 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा।
खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल 29 दिसंबर को तीन संभागों में भाजपा विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके तहत 11 बजे से 1 बजे तक जोधपुर में, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक भरतपुर में भाजपा विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। 30 दिसंबर को सीएम भजनलाल सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अजमेर में, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बीकानेर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे।
PC: dipr.rajasthan