Rajasthan News
Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, अग्निवीरों को मिलेगा पुलिस, जेल प्रहरी, वन रक्षक भर्ती में आरक्षण
- byShiv sharma
- 27 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब राजस्थान सरकार भी सरकारी भर्तियों में अग्निवीरों को आरक्षण देगी। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने ये घोषणा की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण देने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी घोषणा की कि उनकी सरकार अधिकांश अग्निवीरों को राज्य पुलिस में भर्ती करेगी। हिमंत ने एक्स पर लिखा, भारत यह सुनिश्चित करेगा कि विपक्ष का मिशन - अग्निपथ योजना पर झूठ फैलाकर भारतीय सेना को कमजोर करना - पराजित हो।
pc- rajasthan tak