Rajasthan: भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को होली से पहले दिया तोहफा, DA में की 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब बढ़कर मिलेगी सैलेरी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा और होली से पहने राजस्थान सरकार ने अपने  राज्य कर्मचारियों के लिए खजाना खोल दिया है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सीएम भजनलाल ने तोहफा दिया है। भजनलाल सरकार ने 4 फीसदी मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. जो कर्माचारियों को 1 जनवरी से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। बता दें की  इसका लाभ राजस्थान के 8 लाख कर्मचारी और 4 लाख से ज्यादा पेंशनर को मिलेगा।

एक सप्ताह पूर्व ही केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी और इस घोषणा के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी इसे बढ़ाने का दबाव था और इसका कारण लोकसभा चुनाव  भी है। आज या कल में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो सकती हैं और उसके पहले सरकार ने ये तोहफा दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने बताया की इससे राज्य सरकार पर करीब 1640 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह मास्चर स्ट्रोक खेला है।

PC- ABP NEWS