Rajasthan: राजस्थान के नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनावों में सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, चांदना और रामनिवास के नाम शामिल
- byShiv
- 26 Dec, 2024

pc: amarujala
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस से पहले राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एआईसीसी द्वारा राजस्थान से दो दर्जन कांग्रेस नेताओं को सुपरवाइजर बनाया गया है। इन्हें विधानसभा सीटवार सुपरवाइजर बनाया गया है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए आदेश जारी किए हैं। ये सुपरवाइजर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सेंट्रल वॉर रूम को रिपोर्ट करेंगे।
इनमें विधायक अशोक चांदना,ललित यादव, मनीष यादव,डॉ. शीखा बराला को सुपरवाइजर बनाया गया है। सांसद राहुल कस्वां, कृष्णा पूनिया, भजनलाल जाटव, इंद्राज गुर्जर को सुपरवाइजर बनाया गया है। इनके अलावा ममता भूपेश, अशोक बैरवा, नसीम अख्तर, प्रमोद जैन भाया, हिम्मत सिंह गुर्जर को सुपरवाइजर बनाया गया है। रामलाल जाट, देशराज मीणा, इंद्रा मीणा, बलवान यादव, अर्चना शर्मा, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर और पुष्पेन्द्र भारद्वाज को सुपरवाइजर बनाया गया है।
नसीम अख्तर, प्रमोद जैन भाया, अशोक बैरवा, हिम्मत सिंह गुर्जर को पर्यवेक्षक यानी सुपरवाइजर बनाया गया है। रामलाल जाट, इंद्रा मीणा,देशराज मीणा, अर्चना शर्मा, बलवान यादव, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, ललित यादव और पुष्पेन्द्र भारद्वाज को पर्यवेक्षक बनाया गया है।