Rajasthan: भाजपा प्रत्याशी मालवीया का बड़ा बयान, कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहे प्रत्याशी
- byShiv sharma
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले राजस्थान में कई कांग्रेस नेता पार्टी को छोड़ भाजपा में जा चुके हैं और कई नेता टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए और लोकसभा चुनावों में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मालवीया ने कहा, कांग्रेस पार्टी बड़े चक्कर में पड़ गई है। कांग्रेस में बांसवाड़ा सीट से टिकट लेने को कोई तैयार ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस पार्टी बाप से मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि नाले को तो समुद्र में मिलते देखा है, लेकिन समुद्र ही नाले में जाकर मिले तो फिर क्या होगा?
मालवीया ने कहा, देश में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डबल इंजन की सरकार में विकास को नई रफ्तार मिल रही है। वागड़ का बेणेश्वर धाम हो या फिर मानगढ़ धाम, दोनों ही जगह पर विकास के कई काम हुए हैं।
pc- abp news