Rajasthan: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बच्चों की सुरक्षा और जर्जर स्कूलों को लेकर कह दी ये बड़ी बात
- byShiv
- 09 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। लेकिन कभी कभार उनके बयान भी बड़े काम के होते हैं और सुधार की दिशा में काम करने वाले होते है। ऐसे में जोधपुर के प्रभारी मदन दिलावर ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है, और पानी-सफाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए विधायक निधि से पैसों का इंतजाम किया जाएगा।
क्या कहा प्रभारी मंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रभारी मंत्री ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के मीटिंग हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्जर स्कूलों की समस्याओं के बारे में कहा, स्कूलों के जर्जर होने की समस्या आज की नहीं है, बहुत पहले से इनकी ऐसी हालत है। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद जर्जर स्कूलों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि विधायकों से बात हुई है और कोशिश की गई है कि जहां जरूरत है उन स्कूलों को एक करोड़, दो करोड़, तीन करोड़ या 50 लाख रुपये देकर उनका जीर्णाेद्धार करवाया जा सकें।
मांगे गए हैं प्रस्ताव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिलावर ने कहा कि सभी विधायकों से दो से तीन करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मांगे गए हैं और जहां जैसी जरूरत होगी, उस हिसाब से सुनियोजित तरीके से काम होगा। सारे स्कूलों को एक साथ ठीक करना संभव नहीं है, लेकिन चरणबद्ध तरीके से इस पर काम होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उनको पीने का स्वच्छ पानी मिले, शौचालय साफ हों, इस पर ध्यान रहेगा।
pc- aaj tak