Rajasthan: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, अब ऑनलाइन होंगे बैठक में शामिल
- byShiv sharma
- 05 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज जयपुर आने वाले थे लेकिन किसी कारण उनका दौरा रद्द हो गया है। ऐसे में बताया जा रहा हैं कि जिस मीटिंग के लिए वो आ रहे थे अब वे उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पूरी करेंगे। जानकारी के अनुसार नड्डा आज राजस्थान में सत्ता संगठन के कामकाज की समीक्षा करने वाले हैं।
इस दौरे के रद्द होने का कारण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन शनिवार को ऑनलाइन बैठक के जरिए फीडबैक लेना तय हुआ है। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई नेता शामिल होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में भाजपा सदस्यता अभियान की धीमी गति, उप चुनाव की तैयारी और मंत्रियों की परफॉर्मेंस सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
pc- bhaskar