Rajasthan: लोकससभा चुनावों के लिए भाजपा की दूसरी सूची इसी सप्ताह होगी जारी! 10 सीटों पर नए चेहरों को मिल सकता हैं मौका
- byShiv sharma
- 06 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा में अभी कुछ दिनों का समय हैं, लेकिन भाजपा और कांग्रेस की तैयारी को देख लग रहा हैं की जल्द ही चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा कर सकता है। ऐसा इसलिए की भाजपा ने अपने उम्मदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और दूसरी सूची की तैयारी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा हैं की भाजपा आचार संहिता लगने से पहले ये लिस्ट जारी कर सकती है।
वैसे बता दें की पहली लिस्ट में राजस्थान के भी 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुुकी है और अब 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी है। ऐसे में लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की दूसरी सूची इसी सप्ताह जारी हो सकती है। उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए अगले एक-दो दिन में दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक होनी है।
इस बैठक में पैनल तैयार करने के बाद उसे केंद्रीय चुनाव समिति में चर्चा के लिए रखा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा हैं की पार्टी इन 10 सीटों पर नए उम्मीदवार भी उतार सकती है, या फिर बदलाव होता हैं और कुछ सीटों पर प्रत्याशी रिपीट भी होते हैं तो कुछ सीटों पर तो नए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है।
pc- stock.adobe.com