Rajasthan: विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के दिल्ली में होंगे टिकट तय, पैनल पहुंचा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास, सीएम ने रखें....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं और इन उपचुनावों के फिलहाल तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा हैं की दिवाली के बाद ये चुनाव होंगे। आयोग जल्द ही महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। ऐसे में उसके साथ साथ ही राजस्थान में भी उपचुनावों की घोषणा हो जाएगी। 

तैयारी में जुटी पार्टियां
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत क्षेत्रीय पार्टी बड़े जोर शोर जुटी हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि रविवार को जयपुर में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 7 सीटों पर 3-3 नामों का पैनल तैयार किया गया है। इसके बाद शाम को दिल्ली में राजस्थान उपचुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई है। खबरों की माने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई नेता पहुंचे।

भाजपा के लिए बड़ी चुनौती
वैसे आपको बता दें की इन सात सीटों पर भाजपा के सामने चुनौती हैं और कारण यह हैं की चार सीटे तो अभी कांग्रेस के पास थी और बाकी दो गठबंधन के पास। एक सीट भाजपा के पास थी। ऐसे में इन सात सीटों पर भाजपा को पूरे मंथन के साथ मैदान में उतरना होगा। इसी कारण इस बार भी प्रत्याशी दिल्ली से ही तय होकर आएंगे। 

pc- moneycontrol.com, india today,business-standard.com