Rajasthan: गुजरात में भाजपा की वर्कशॉप, पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, सरकार बनने के डेढ़ साल बाद प्रशिक्षण की जरूरत क्यों पड़ी
- byShiv
- 05 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार आज से 3 दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर है। बता दें कि यहां बीजेपी सांसद-विधायकों की स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप होने जा रही है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने इसे आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार गुजरात में आलीशान टैंटनुमा रिजॉर्ट में प्रशिक्षण लेने के लिए जा रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूर्व सीएम ने सवाल खड़े किए कि क्या भाजपा हाईकमान को लगता है कि डेढ़ साल में राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है इसलिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने पूछा, इस प्रशिक्षण में ऐसा क्या होगा जो राजस्थान में नहीं किया जा सकता? जब हमारी सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय आयोजन जी-20 की बैठक जयपुर और उदयपुर शहरों में हुईं थीं तो बीजेपी के मुख्यमंत्री और विधायकों का प्रशिक्षण राजस्थान के बाहर करवाने की नौबत क्यों आई? साथ ही उन्होंने कहा कि जब राज्य की जनता बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, गर्मी में पानी और बिजली की कमी और चिकित्सा सुविधाओं के बंटाधार से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, तब भाजपा की पूरी सरकार मौज-मस्ती के लिए गुजरात में है।
pc- Mint