Rajasthan: Jaipur में पुलिसवाले के बेटे का सड़क पर खूनी खेल, क्रिकेट बेट से सब्जी बेचने वाले की पीट पीटकर कर दी हत्या
- byEditor
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना होता हैं, लेकिन जब एक पुलिसकर्मी का बेटा उसके ही सामने किसी की हत्या कर दे और वो बचाने भी नहीं आए तो इसे क्या कहेंगे। जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं राजधानी जयपुर में। जहां एक युवक की सरेराह हत्या कर दी गई और वो भी पुलिसकर्मी के बेटे द्वारा। खबरों की माने तो दो दिन पहले बीच सड़क पर एक सब्जी बेचने वाले युवक की करणी विहार थाना इलाके में हत्या हुई थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीच सड़क पर उसे एक युवक ने क्रिकेट के बैट से पीट-पीटकर मार डाला। दो दिन तक जयपुर पुलिस ने इस मामले का दबाए रखा क्योंकि हत्यारे युवक का पिता राजस्थान पुलिस में ही इंस्पेक्टर है। पुलिसवाले के बेटे की इस करतूत का परदा तब उठा जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
सीसीटीवी में दिखा मंजर
खबरो की माने तो पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे का नाम क्षितिज शर्मा बताया जा रहा है और ये घटना करणी विहार थाना इलाके की है। सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि क्षितिज घर से क्रिकेट बैट लेकर जाता है। राह चलते युवक पर ताबड़तोड़ वार करता है। इसी वीडियो में सब्जी बेचने वाला धराशायी होकर गिरता भी नजर आ रहा है। बता दें की शुरुआती जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में मारा गया सब्जी बेचने वाले युवक का नाम मोहन कुमार था। मोहन मूलत आगरा का रहने वाला था। जयपुर में रहकर सब्जी बेचकर जीवन यापन कर रहा था। बताया जा रहा है कि मोहन और क्षितिज आपस में जानते भी नहीं थे। लेकिन घर के बाहर कहासुनी के बाद क्षितिज दरिंदगी पर उतर आया और घटना को अंजाम दे दिया।
pc- news18