Rajasthan: विधानसभा का बजट सत्र पहले ही दिन रहा हंगामेदार, राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने पर विपक्ष ने किया विरोध
- byShiv sharma
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका हैं और सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा है। राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहसबाजी भी हुई है। सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि नए सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होनी चाहिए।
वहीं इसका जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि ये दूसरा सत्र है, इसलिए राज्यपाल का अभिभाषण जरूरी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, जब भी नया सत्र शुरू होगा, राज्यपाल के अभिभाषण से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये संविधान को चैलेंज किया गया है।
देश में जिस तरह का माहौल है वह अच्छा नहीं है। जूली के संबोधन पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एतराज जताया। सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पहला सत्र होता तो सत्र के पहले राज्यपाल का अभिभाषण होता। वर्तमान सत्र विधानसभा का दूसरा सत्र है, ऐसे में अभी राज्यपाल के अभिभाषण की जरूरत नहीं है।
pc- tv9