Rajasthan by-election 2024: डोटासरा ने बता दिया कि किरोड़ीलाल इस्तीफा देने का क्यों कर रहे थे ड्रामा, जान लेंगे आप भी तो...
- byShiv sharma
- 27 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है और ऐसे में चुनाव के मैदान में नेता उतर चुके है। बयानबाजी और जनसभाओं का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज भी पहुंचे और उनमें गहलोत से लेकर डोटासरा तक शामिल दिखे। ऐसे में जब डोटासरा हो तो फिर बयानों के तीर चलना तो लाजमी है। उन्होंने यहां से किरोड़ी पर जमकर निशाना साधा।
क्या बोले डोटासरा
आपको बता दें कि दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को टिकट मिला है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने किरोड़ीलाल को निशाने पर लिया है। ऐसे में नामांकन सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोलते हुए कहा कि टिकट के लिए इस्तीफे का ड्रामा किया गया था। उन्होंने कहा कि असली परिवारवाद तो भाजपा में है, जो पहले किरोड़ी लाल मीणा, फिर उनका भतीजा और अब भाई को टिकट मिला है। वहीं सीएम से गोलमा देवी का भी परिचय करवा रहे थे। लेकिन अब दौसा की कोई सीट खाली नहीं बची। आगे बोलते हुए कहा कि कल तक जिनकी भवानी सो रही थी अब भाई को टिकट मिलते ही उनकी भवानी जाग गई है।
बता चुके हैं किरोड़ी को साडू
आपको बता दें की कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा किरोड़ी को अपना साडू भी बता चुके हैं और उसके बाद एक दूसरे मिल भी चुके है। ऐसे में अब किरोड़ीलाल भाई को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के निशाने पर आ गए है।
pc- abp news,ndtv raj, ndtv raj