Rajasthan by-election 2024: किरोड़ी वोट मांगने गए भाई के लिए और सीएम के सामने करने लगे गोेलमा की तारीफ, बोला कुछ ऐसा कि....
- byShiv sharma
- 25 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उप चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका हैं और उसके साथ ही नामाकंन भी भरे जा रहे हैं। आज नामांकन करने का आखिरी दिन है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को झुंझुनूं, रामगढ़ अलवर, दौसा और देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया है।
दौसा पहुंचे सीएम शर्मा
ऐसे में दौसा विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी जगमोहन मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माला और साफा पहनाया और जनता से मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी भाई के समर्थन में सभा को संबोधित किया और वोट मांगे। उन्होंने कहा कि मेरा स्वभाव तो परशुराम महाराज जैसा है, मैं जल्दी गुस्सा हो जाता हूं, लेकिन मेरा भाई जगमोहन मेरे से विपरीत है, उनका स्वभाव सरल और सहज है।
किरोड़ी ने कि गोलामा की तारीफ
जनसभा के दौरान किरोड़ी ने उनकी पत्नी गोलमा देवी का अभिनंदन किया और बोले कि मुख्यमंत्रीजी मैं 10-20 गांवों में गया था। महिलाओं ने बोला कि गोलमा दादी आएगी, तब वोट देंगे। ये गोलमा अकेली 50 प्रतिशत वोटों की मालकिन है। वहीं, मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो पूरा करती है. जबकि कांग्रेस सरकार के वादे आज तक पूरे नहीं किए। इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने भी सभा को संबोधित किया और कहा की जिन्होंने युवाओं को परेशान किया हैं और खून के आंसू रूलाए हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
pc- tv9, ndtv raj, theprint.in