Rajasthan: डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी का मामला, जूली ने कहा अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब नेताओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। इस मामले में अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के बाद उप मुख्यमंत्री को जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक कानून व्यवस्था का आइना है।

प्रदेश में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है, वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा? इस मामले में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई।

जूली ने इस मामले में सवाल खड़े किए, उन्होंने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. मामले को सर्वाेच्च प्राथमिकता में लेकर प्रकरण की गहराई से जांच की जाएं की आखिर अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे है?

pc- ndtv raj