Rajasthan: जयपुर में भी हुआ बवाल, युवक की मौत के बाद थाने का घेराव, भाजपा विधायक की पुलिस के साथ में नोंक झोंक
- byShiv
- 18 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। उदयपुर की घटना के बाद जयपुर में भी शनिवार को एक विवाद हो गया और उसमें एक युवक की जान चली गई। मामला जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो शुक्रवार देर रात 2.30 बजे के करीब आजाद नगर कॉलोनी में स्कूटी और ई-रिक्शा के बीच में टक्कर के बाद ई-रिक्शा सवार तीन युवकों और स्कूटी सवार दो युवकों में झगड़ा हुआ। ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने शनिवार को शास्त्री नगर थाने का घेराव किया।
झगड़े के बाद युवक चला गया था घर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्वामी बस्ती निवासी 36 वर्षीय दिनेश स्वामी अपने साथी जितेंद्र के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था और इसी दौरान ई-रिक्शा से टक्कर होने के बाद झगड़ा हो गया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने स्कूटी सवार के साथ कथित तौर पर मारपीट की। झगड़ने के बाद ई-रिक्शा सवार तीनों युवक और स्कूटी सवार दोनों युवक अपने घर लौट गए। तभी घर लौटने के बाद दिनेश स्वामी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हिरासत में एक युवक
सूचना पर पुलिस हरकत में आई और ई-रिक्शा सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं उसके दो अन्य साथियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं घटना से नाराज परिजनों ने शास्त्री नगर थाने का घेराव किया। वही भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की भी पुलिस के साथ नोंक झोंक हो गई।
pc- ndtv raj