Rajasthan: 90 घंटे से बोरवेल में फंसी चेतना नहीं कर रही कोई मूूवमेंट, खोदा गया 170 फीट खड्डा, रैट माइनर्स की टीम अब बनाएगी सुरंग
- byShiv
- 27 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटपूतली में पांच दिनों यानी के लगभग 90 घंटों से बोरवेल में फंसी चेतना 3 साल को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन प्रशासन को सफलता नहीं मिल सकी है। इधर बच्ची के किसी भी तरह की मूवमेंट नहीं होने से अब घरवालों की भी आस टूटने लगी है। वजह यह भी है कि बोरवेल में गिरने के बाद बच्ची तक खाना और पानी पहुंचाया नहीं जा सका। पिछले 90 घंटे से बच्ची भूखी-प्यासी है। वहीं हादसे के बाद से मां धोली देवी ने भी कुछ नहीं खाया है।
खेलते हुए बोरवेल में गिरी बच्ची
जनकारी के अनुसार तीन साल की चेतना पिछले पांच दिन से 150 फुट गहरे बोरवेल में फंसी है। शुक्रवार को बच्ची को बचाने का अभियान जारी है। दरअसल, सोमवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सरुंड थाना अंतर्गत बडियाली ढाणी में अपने पिता के कृषि फार्म में खेलते समय चेतना बोरवेल में गिर गई थी। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। बोरवेल के बगल में 170 फुट गहरा खड्ढा खोदा जा चुका है। रैट माइनर्स भी इसकें लिए काम कर कर रहे है और अब वो अंदर जाकर 20 फीट की सुरंग खोदेंगे।
सलामती के लिए प्रार्थना भी जारी
उधर, मां धोली देवी समेत सभी लोग चेतना की सलामती की खातिर प्रार्थना करने में जुटे हैं। शुरुआत में रिंग की मदद से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की गई। दो दिन तक लगातार कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद बुधवार सुबह एक पाइलिंग मशीन घटनास्थल पर लाई गई। इसके माध्यम से बोरवेल के समानांतर 170 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया। सरुंड एसएचओ मोहम्मद इमरान का कहना कि अब एक होरिजेंटल सुरंग बनाई जाएगी। इसके माध्यम से विशेषज्ञ लड़की तक पहुंचेंगे। बच्ची को बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
pc - aaj tak