Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जवानों के बीच बॉर्डर पर, विजय स्तम्भ पर किया पुष्प चक्र अर्पित
- byShiv
- 14 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। 15 अगस्त से एक दिन पूर्व सीएम भजनलाल शर्मा जवानों के बीच बॉर्डर पर पहुंच गए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल शर्मा जैसलमेर के तनोट मंदिर पहुंच और मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर सीएम को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने तनोट मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र किया अर्पण किया।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में इस मंदिर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। जानकारी के अनुसार सीएम ने यहा पर भारत पाक युद्ध के शहीदों को भी याद किया। इसके बाद राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम एल गर्ग ने सीएम को यहां हो रहे कामों की जानकारी दी।
इस मौके पर बीएसएफ ने सीएम ने तनोट मंदिर के इतिहास, सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली और सरहदों की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले कामों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के तमाम कार्यों की जानकारी दी। बता दंे की स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सीएम ने सेना के जवानों के साथ में मुलाकात की है।
pc- ndtv raj