Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अगस्त को रहेंगे सीकर के दौरे पर, सीएम बनने के बाद होगा पहला दोरा
- byShiv
- 17 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अगस्त को सीएम बनने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर सीकर आ रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दिन आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के सीकर आगमन की तैयारियों को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित कई नेताओं ने भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर सीकर को पार्टी के झंडों व बैनरों से सजाया जाए। सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन पर अपनी ओर से बेहतर कार्य करते हुए उस जिम्मेदारी को पूर्ण निर्वहन करे जो उसे दी गई है।
साथ ही हैलीपैड से लेकर मुख्यमंत्री के समारोह स्थल पर पहुंचने के रूट व स्वागत स्थल के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रमुख मार्गों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीकर प्रवास ऐतिहासिक रहे ऐसे प्रयास हम सबको मिलकर करने हैं।
pc- bhaskar